Gulab jamun recipe in hindi
गुलाब जामुन बहुत ही फेमस इंडियन स्वीट डिश हैै।
हम इसे किसी भी फेस्टिवल या आम दिनों मेे बनाकर खा सकते हैं। तो आइये शुुरू करते हैं,गुलाब जा्मुुुन की रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
मावा-250g
चीनी-2कप
रवा-1कप
पानी-3कप
विधि
1) सबसे पहले एक पतीले मे पानी गर्म करें। इसमें इसमे चीनी
डाले।
2)इसकी चासनी बना लें।
3) अब एक बर्तन में मावा लें, इसमे रवा मिला लें।
4) अब इस मावा के छोटे छोटे रसगुल्ले बना लें।
5)अब एक कढाई मे तेल गर्म करें। इसमे रसगुल्ले डाले व तले।
6) जब रसगुल्ले लाल हो जाए तो इन्हें निकालकर चासनी मे डाले।
7)लीजिए तैयार है आपके रसगुल्ले, आप अब इन्हें
सर्व करें.

0 comments:
Post a Comment